Kolkata Rape Murder Case: 'अस्पतालों और गर्ल्स हॉस्टलों में रात को पुलिस पेट्रोलिंग अनिवार्य', महिला सुरक्षा को लेकर ममता सरकार का बड़ा फैसला

By Tatkaal Khabar / 17-08-2024 04:17:31 am | 2572 Views | 0 Comments
#

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के रेप और मर्डर की भयावह घटना के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर ''Rattirer Shashi- Helpers of Night'' कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और महिला छात्रावासों में नाइट शिफ्ट में काम करने वाली छात्राओं के लिए सुरक्षित कार्य स्थितियां प्रदान करना है. 'रैटिरर शशि- हेल्पर्स ऑफ नाइट' के तहत किए गए सुरक्षा उपायों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय, सूनसान स्थानों पर पूर्ण सीसीटीवी कवरेज, अस्पतालों और गर्ल्स हॉस्टलों में रात को पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस स्टेशन से जुड़े अलार्म के साथ एक विशेष ऐप को फोन में इंस्टॉल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

पश्चिम बंगाल सरकार ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह घोषणा किया कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

महिला सुरक्षा को लेकर ममता सरकार का बड़ा फैसला


स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय सुझाने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. बता दें, इस दुखद घटना ने पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है.