Rajya Sabha BJP Candidates: आठ राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों की लिस्ट जारी, जानें किस राज्य से चुना गया कौन सा नेता!

By Tatkaal Khabar / 20-08-2024 03:19:43 am | 1527 Views | 0 Comments
#

 सिंतबर को होने जा रहे 8 राज्यों के राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. चलिए इस आर्टिकल में BJP के इन 9 राज्यसभा उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट और इनके बारे में जानते हैं.



राज्य और भाजपा उम्मीदवारों की पूरी डिटेल
1. असम- भाजपा ने असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली को राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. जहां एक 

ओर मिशन रंजन दास असम के करीमगंज से पूर्व विधायक रह चुके हैं, वहीं दूसरी ओर रामेश्वर तेली पूर्व सांसद हैं. 

2. बिहार- भाजपा ने यहां से वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है. 1982 से उन्होंने पटना हाई कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस शुरू किया. 2007 में वह वरीय अधिवक्ता बने.

3. हरियाणा- यहां से भाजपा ने किरण चौधरी को अपना प्रत्याशी चुना है. चौधरी पूर्व मंत्री रह चुकी हैं. वह जाट समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. 

4. मध्य प्रदेश- भाजपा ने यहां से जॉर्ज कुरियन को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है, वह फिलहाल केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी मंत्री का दारोमदार संभाल रहे हैं. जॉर्ज कुरियन मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं.

5. महाराष्ट्र - भाजरा ने महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल वह दक्षिण रायगढ़ जिले से बतौर भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

6. ओडिशा- यहां से भाजपा ने ममता मोहंता का नाम बतौर प्रत्याशी ऐलान किया है. वह पूर्व में राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. ममता मोहंता की पहचान 

कुडुमी समुदाय की प्रमुख नेत्री के तौर पर होती है. 

7. राजस्थान- भाजपा ने राजस्थान से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है. 2024 में चुनावी हार के बावजूद भाजपा ने उन्हें मंत्री बनाया था. 

8. त्रिपुरा- भाजपा ने राजीव भट्टाचार्जी को बतौर उम्मीदवार पार्टी में उतारा है. फिलहाल वह त्रिपुरा के भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.