Haryana Assembly Elections: JJP और आजाद समाज पार्टी ने जारी की 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट,दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे चुनाव

By Tatkaal Khabar / 04-09-2024 03:55:03 am | 1595 Views | 0 Comments
#

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन ने बुधवार को अपने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला उचाना निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इन 19 सीटों में से आजाद समाज पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. दुष्यंत चौटाला की JJP और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की थी. इस गठबंधन के तहत JJP 90 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन किसानों और मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा और हरियाणा को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि यह गठबंधन सभी 90 सीटों पर जीत हासिल करेगा.

JJP ने 2019 से मार्च 2024 तक बीजेपी के साथ गठबंधन में हरियाणा की सत्ता में साझेदारी की थी, लेकिन मार्च 2024 में बीजेपी ने इस गठबंधन से किनारा कर लिया.

जननायक जनता पार्टी की स्थापना दिसंबर 2018 में भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (INLD) से विभाजन के बाद हुई थी. पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में JJP ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, हाल के दिनों में पार्टी के करीब छह विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है.