PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर पहुंचे PM मोदी, स्वागत के लिए उमड़ा भारतीय समुदाय
PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की यात्रा पूरी बुधवार दोपहर सिंगापुर पहुंच गए. जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी लोगों से हाथ मिलाते और ऑटोग्राफ देते नजर आए. तमाम लोगों ने अपने मोबाइल में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो खींच तो किसी ने ऑटोग्राफ लिया.
बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को ब्रुनेई की यात्रा पर पहुंचे थे. अपनी इस यात्रा को पूरा कर वह आज सिंगापुर जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ब्रुनेई के सुल्तान में हाजी हसनल बोलकिया के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
पीएम मोदी ने अपनी ब्रुनेई में अपने स्वागत और सम्मान के लिए शाही परिवार का आभार जताया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर मंगलवार को ब्रुनेई की राजधानी दारुस्सलाम पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली ब्रुनेई यात्रा के साथ-साथ किसी भारतीय प्रधानमंत्री की दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी.