IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली, बुमराह और पंत की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने रविवार 8 सितंबर को 16 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तूफानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं केएल राहुल भी टीम में लौटे हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा मिला है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
21 महीनों बाद लौटे पंत, कोहली की भी वापसी
मार्च 2024 के बाद टीम इंडिया पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई उस टेस्ट सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए परिवार के साथ थे. तब वो पांचों टेस्ट से बाहर रहे थे लेकिन अब वो टीम में वापसी कर रहे हैं. कोहली के साथ ही सबसे ज्यादा उत्सुकता ऋषभ पंत को लेकर थी, जो दिसंबर 2022 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. रोड एक्सीडेंट से उबरने के बाद पंत ने 3 दिन पहले ही दलीप ट्रॉफी से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की. संयोग से पंत का पिछला टेस्ट भी 21 महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही था.
ढाई महीने बाद दिखेंगे बुमराह
वहीं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बना हुआ कंफ्यूजन भी अब दूर हो गया है. माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है लेकिन उन्हें इस टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हालांकि सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट पहले भी साफ कर चुके हैं कि बुमराह का वर्कलोड मैनेज किया जाएगा. ऐसे में समझा जा रहा है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट से रेस्ट दिया जाएगा. वैसे टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद बुमराह ढाई महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद पहली बार क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे.
यश दयाल की पहली बार एंट्री
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही फिटनेस के कारण बाहर हुए केएल राहुल को भी फिर जगह मिली है लेकिन वो विकेटकीपर नहीं रहेंगे. सेलेक्शन कमेटी ने पंत के अलावा ध्रुव जुरेल को भी विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है. साथ ही सरफराज खान भी अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं, जबकि दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पेसर आकाश दीप को भी मौका मिला है. इस स्क्वॉड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल के रूप में एकमात्र नया चेहरा है. दयाल को पहली बार किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया से बुलावा आया है. दयाल ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी की ओर से दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल करते हुए टीम को जीत दिलाई.
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल