UP T20 League 2024: मेरठ मावेरिक्स ने दूसरे सीजन के खिताब पर किया कब्जा, कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से दी मात

By Tatkaal Khabar / 15-09-2024 07:24:57 am | 2156 Views | 0 Comments
#

UP T20 लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला शनिवार को मेरठ मावेरिक्स (MM) और कानपुर सुपरस्टार के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। जहां मेरठ मावेरिक्स की टीम ने 5 विकेट से दूसरे सीजन के खिताब पर कब्जा कर लिया है। आपको बता दें MM ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर सुपरस्टार की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बनाई। वहीं 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स ने 19.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कप्तान कौशिक ने खेली जिताऊ पारी

मेरठ मावेरिक्स की तरफ से कप्तान माधव कौशिक और स्वास्तिक चिकारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान कौशिक ने 43 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा चिकारा ने 31 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

कप्तान रिजवी ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्टार की टीम के कप्तान समीर रिजवी और शौर्य सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनकी पारी जीत के काम नहीं आ पाई। इस दौरान शौर्य सिंह ने 23 गेंद में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 56 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ कप्तान समीर रिजवी ने 36 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। जबकि शोएब सिद्दीकी ने 31 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। बात करें मेरठ मावेरिक्स की गेंदबाजी की तो सबसे ज्यादा यश गर्ग ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जीशान अंसारी और विशाल चौधरी ने 1-1 विकेट हासिल किया।