आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
दिल्ली :विधायक दल के बैठक में अरविन्द केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसको सभी विधायक दल ने पुरजोर से स्वागत किया ,अब दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री होंगी आतिशी ,केजरीवाल ने आतिशी पर ही अपना भरोसा जताया .
आपको बता दे की केजरीवाल जब जेल में थे तब आतिशी को उन्होंने झंडा फहराने का मौका दिया था .४३ साल की आतिशी पंजाबी परिवार से आती है ,उच्च शिक्षित महिला है आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी महिला चेहरा है ,आतिशी ऑक्सफ़ोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएट कर आयी है और दिल्ली विश्वविधालय से ग्रेजुएट है ,आतिशी एक अच्छी वक्ता और विश्वास पात्र है,और संगठन और प्रशासनिक में अच्छी पकड़ है ,आतिशी की उम्र बहुत कम है लेकिन वो बहुत काबिल है इसीलिए उनको CM पद के लिए चुना गया है ,इस खबर से आतिशी के घर वाले बहुत खुश है