ताज किड्स मिस्टर मिस व मिसेज़ पूर्वांचल का दूसरा सीजन: सबको अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अदभुत मंच
आज कल के व्यस्त भारे जीवन में अपने लिए समय निकाल पाना संभव नहीं सा हो पाता है , ऐसे में ख़ासकर महिलाओं के लिए तो और भी अधिक व्यस्थाता बनी रहती है, ख़ास कर शादीशुधा महिलाओं को जहां घर परिवार की ज़िम्मेदारीयों के साथ साथ बच्चों की देखभाल भी करना होता है इन सभी ज़िम्मेदारियों के चलते महिलाएँ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौक़ा ही नहीं मिलता । वहीं युवा प्रतिभाओं एक बेहतरीन मौक़े की तलाश रहती है एक अच्छे मंच की जो उनकी हौसले और प्रतिभा को तराश सके । ताज नाइन एएम ग्रुप ऐसे ही बच्चों युवाओं महिलाओं को उनके प्रतिभा को एक मंच देने का प्रयास करती रही है , इसी कड़ी में ताज नाइन एएम संस्था ने पूर्वांचल के प्रतिभाओं को उन्हें एक उड़ान देने का प्रयास किया है ताज किड्स मिस्टर मिस व मिसेज़ पूर्वांचल का दूसरा सीजन का आयोजन करके । देवरिया , महाराज गंज , कुशीनगर और गोरखपुर के तीस प्रतिभाओं को चयन कर ग्रैंड फिनाले आज गोरखपुर के ओशियन रिसोर्ट में रैंप पर अपना हुनर को एक नयी उचाई दी । बच्चों में मिष्ठी मिश्रा ने तो धमाल ही मचा दिया अपने डांस से सभी दर्शकों को झूमने का मौक़ा दिया । किड्स ऑफ़ पूर्वांचल के वेदान्त त्रिपाठी में बेहतरीन प्रदर्शन कर किड्स ऑफ़ पूर्वांचल ka ख़िताब जीता ।टिन पूर्वांचल में सबसे उत्तम प्रदर्शन ऋद्धिमा गुप्ता का रहा और मिस तीन पूर्वांचली की विजेता बनी वहीं मिस केटेगरी में काफ़ी कड़े मुक़ाबले देखने को मिले । महाराजगंज , कुशीनगर और गोरखपुर के तीनों प्रतिभागियों में अच्छा मुक़ाबला हुआ जिसके गोरखपुर की ईशिता यदुवंशी में बाज़ी मारते हुवे ताज मिस पूर्वांचल बनी और पूर्वांचल का सबसे खूबसूरत ताज को अपने नाम कर लिया । तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में चार अलग अलग राउंड हुए जिसने पहला टैलेंट राउंड के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने अपने रुचि अनुसार नृत्य गायन अभिनय आदि से अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया गोरखपुर की ईशिता ने टैलेंट राउंड में क्लासिकल नृत्य कर सभी का मन मोह लिया साथ की रिधिमा ने भी मयूर नृत्य करके बराबरी की टक्कर दी अंतिम तीन राउंड में सभी प्रतिभागियों को अलग अलग परिधानों पर रैंप वाक करके सभी ने अपने प्रदर्शन कर लोहा मनवाया , सभी ने तरह अलग अलग परिधानों में सर्वश्रेष्ठ प्रशंसनीय प्रदर्शन किया , मिसेज़ केटेगोरी में दो भागों में बाँट कर दो विजेता बनी अनामिका ठाकुर मिसेज़ पूर्वांचल गोल्ड की विजेता रही वहीं डॉ. सुनीता ने ताज मिसेज़ पूर्वांचल के डायमंड केटेगोरी की विजेता बनीं ।