भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से 2 हजार के 100 नकली नोट बरामद....
बिहार में मालदह जिले की चिरुअनंतपुर सीमा चौकी के नजदीक से BSF जवानों ने मंगलवार देर रात 2 हजार के 100 नकली नोट बरामद किए। एनआईए ने फारूक को बीएसएफ की मदद से कालियाचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर से दबोचा।
उसके पास से 2000 रुपए के तीन नकली नोट जब्त किए गए हैं। 21 वर्षीय फारूक भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला है। नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी में वह लम्बे समय से संलिप्त था। इससे पहले बिहार पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी के मामले में फारूक को गिरफ्तार किया था। फारूक चकमा देकर पुलिस हिरासत से भाग निकला था।
गत 22 जुलाई को पटना की अदालत ने फारूक के खिलाफ वारंट जारी किया था। एनआईए तभी से उसकी तलाश कर रही थी। एनआईए सूत्रों के अनुसार फारूक के बांग्लादेश में बैठे नकली नोट के कारोबारियों से सीधे संबंध थे।
फारूक से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि नकली नोट की खेप रात में सीमा पार से आने वाली है। चिरुअनंतपुर सीमा चौकी के नजदीक बांग्लादेश के तस्कर नकली नोट का बंडल बाड़ के इस पार फेकेंगे। जवान पहले से तैयार थे। रात लगभग 2:10 बजे जवानों को बाड़ के उस पार कुछ लोगों के जमा होने की आहट मिली। जवानों ने देखा कि एक पैकेट बाड़ के इस पार फेंका गया। इधर भी कुछ तस्कर बाड़ से कुछ दूर बैठे थे। वे जब पैकेट उठाने के लिए आगे बढ़े तब जवानों ने ललकारा। भय से वे सभी भाग गए। जवानों ने पैकेट को जब्त कर लिया। उसमें 2 हजार के सौ नकली नोट थे।