Modi Cabinet Decisions: किसानों के लिए मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीएम कृषि विकास और कृषोन्नति योजना को दी मंजूरी; ₹1.01 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार
Modi Cabinet Decisions: आज कैबिनेट की बैठक में किसानों और मध्यम वर्ग के लिए एक अहम फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ‘पीएम राष्ट्र कृषि विकास योजना’ और ‘कृषोन्नति योजना’ के तहत 1,01,321 करोड़ रुपये का बड़ा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत किसानों की आय से जुड़े लगभग हर पहलू को कवर किया जाएगा. इसके कई घटक हैं, जिन्हें अलग-अलग योजनाओं के रूप में मंजूरी दी गई है. अगर कोई राज्य किसी विशेष परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) लाता है, तो उसे इस योजना के तहत मंजूरी मिलेगी. सरकार का यह कदम किसानों की स्थिति सुधारने और कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. यह फैसला किसानों के लिए बड़े बदलाव की शुरुआत है.
पीएम कृषि विकास और कृषोन्नति योजना को कैबिनेट की मंजूरी