IND vs BAN 1st T20I Live Score: पहले ही ओवर में मिली भारत को सफलता, लिटन दास लौटे पवेलियन

By Tatkaal Khabar / 06-10-2024 01:48:28 am | 2031 Views | 0 Comments
#


 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेस्‍ट सीरीज के बाद अब भारत और बांग्‍लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला टी20 ग्‍वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की ओर से मयंक यादव और नीतिश रेड्डी ने डेब्‍यू किया। 

6 Oct 2024
7:09:47 PM
IND vs BAN 1st T20I: लिटन दास लौटे पवेलियन
 बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। लिटन दास चार रन बनाकर कैच आउट हुए। रिंकू सिंह ने कैच लपका। 

6 Oct 2024
6:42:29 PM
IND vs BAN 1st T20I Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
 अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

6 Oct 2024
6:42:11 PM
IND vs BAN 1st T20I Live Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
 लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

6 Oct 2024
6:30:51 PM
IND vs BAN 1st T20I Live Score: 2 प्‍लेयर्स ने किया डेब्‍यू
 भारत की ओर से तेज गेंदबाज मयंक यादव के अलावा नीतिश रेड्डी को डेब्‍यू कैप सौंपी गई है। मुरली कार्तिक ने मयंक को और पार्थिव पटेल ने नीतिश रेड्डी को डेब्‍यू कैप सौंपी।

6 Oct 2024
5:23:02 PM
IND vs BAN 1st T20I Live Score: हेड टू हेड
 भारतीय टीम और बांग्‍लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड के आंकड़े देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। इस दौरान भारत ने 13 मैच जीते हैं। बांग्‍लादेश को 1 मैच में जीत मिली है।

हेड टू हेड

कुल मैच: 14
भारत ने जीते: 13
बांग्‍लादेश ने जीता: 1
6 Oct 2024
4:40:30 PM
IND vs BAN 1st T20I Live Score: बांग्लादेश टीम
 लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, परवेज हुसैन इमोन।

6 Oct 2024
4:39:44 PM
IND vs BAN 1st T20I Live Score: भारतीय टीम
 अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा।

6 Oct 2024
4:39:07 PM
IND vs BAN 1st T20I Live Score: लाइव ब्‍लॉग
 भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला टी20 ग्‍वालियर में खेला जाना है। इस मैच के लाइव ब्‍लॉग में आपका स्‍वागत है। दोनों ही टीमों की नजर इस मैच में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने पर है।