अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही बीजेडी ने किया वॉकआउट -विपक्ष को बड़ा झटका
मोदी सरकार को अपने सवा चार साल के कार्यकाल में पहली बार अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है. टीडीपी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा और वोटिंग होगी. संसद में बहस शुरू होने से पहले ही नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने सदन से वॉकआउट कर गई. इस तरह से बीजेडी ने वोटिंग और चर्चा दोनों से अपने आपको बाहर रखा है. मौजूदा समय में लोकसभा में बीजेडी के 19 सांसद हैं इसे मोदी सरकार के लिए राहत मानी जानी चाहिए. जबकि वहीं, विपक्ष के बड़ा झटका माना जा रहा है लोकसभा से वॉकआउट करने पर बीजेडी सांसद तथागत सत्पथी का कहना है, 'हम इस डिबेट में भाग नहीं लेना चाहते हैं. हम अविश्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं होना चाहते हैं. क्योंकि एनडीए और यूपीए दोनों ने ही ओडिशा की जनता के साथ धोखा किया है. उनको बर्बाद किया है. हम किसी के साथ नहीं हैं. हम ओडिशा की जनता के साथ हैं. हमारे लिए ओडिशा की जनता के मुद्दे हैं. हम किसी का साथ नहीं देना चाहते हैं. ना एनडीए का साथ देना चाहते हैं ना यूपीए का साथ देना चाहते हैं.'