फ्रिज की ट्रे में भी पनप रहे डेंगू के मच्छर, ऐसे करे बचाव
आपने घरों के कूलर और गमलों में तो डेंगू के लार्वा मिलने की खबरें तो कई बार सुनी होंगी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की डेंगू के लार्वा आपके घरों में रखे फ्रिज की पानी की ट्रे में भी पनप रहे हैं. ऐसे ही हैरान करने वाले मामले राज्यभरों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं जहां कई घरों के फ्रिज की ट्रे से इस खतरनाक मच्छर के लार्वा पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग और डेंगू-मलेडिया की रोकथाम करने वाली टीम का कहना है कि शहर से लेकर देहात तक ज्यादातर स्थानों पर डेंगू के लार्वा फ्रिज की ट्रे में पाए जा चुके हैं. दिल्ली, यूपी और अन्य कई राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू के लार्वा सबसे अधिक 60 प्रतिशत मामलों में फ्रिज की ट्रे में पाए जा रहे हैं. इसके बाद 20 प्रतिशत लार्वा पानी के ड्रम में, 10 प्रतिशत कूलर के पानी में और अन्य 10 प्रतिशत घर के अन्य स्थानों से मिल रहे हैं.
पिछले कई सालों के मुकाबले इस साल देशभर से डेंगू के बेहद ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. दिल्ली, गुरूग्राम, पुणे, महाराष्ट्र, लखनऊ समेत कई राज्यों से हर रोज डेंगू के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. ऐसे में सभी राज्यों को डेंगू से निपटने की खास हिदायत दी गई है. यही वजह है कि डेंगू रोकथाम टीम और स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा पनपने की चेकिंग कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम को बेहद हैरानी हुई जब फ्रिज की ट्रे में रूके पानी में भी इसके लार्वा पाए गए. जिन्हें समय रहते नष्ट कराया गया. मौसम ठंडा होने के साथ ही डेंगू का हमला तेज हो गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर निरीक्षण कर रही है. निरीक्षण में कई जिलों के घरों में डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिल चुके हैं. ये लार्वा घरों में रखे फ्रिज और कूलर में पाए गए हैं.
कैसे करें बचाव डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए घरों में साफ पानी को कहीं भी जमा न होने दें . फ्रिज और कूलर की हफ्ते में कम से कम एक बार सफाई जरूर करें और सफाई के दौरान पानी को बदल दें. ताकि डेंगू मलेरिया का लार्वा न बने.