डॉलर के मुकाबले मजबूती से 68.83 के स्तर पर आया रुपया ...

By Tatkaal Khabar / 20-07-2018 03:25:35 am | 10553 Views | 0 Comments
#

Delhi :  डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड 69.12 पर पहुंच गया है. हालांकि कारोबार के दौरान धीरे-धीरे इसमें मजबूती देखने को मिल रही है रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड स्तर 69.05 पर पहुंच गया था.
Image result for      6883
लेकिन शुक्रवार सुबह कारोबार की शुरुआत रुपये में मजबूती के साथ 69.01 पर हुई लेकिन बाद में यह रिकॉर्ड निचले स्तर 69.12 पर पहुंच गया था, जो कि रुपये के अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट थी हालांकि अब इसमें सुधार आना शुरू हो गया है.रुपया मजबूत होकर 1 डॉलर के मुकाबले 68.83 के स्तर पर पहुंच
डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड 69.12 पर पहुंच गया है. हालांकि कारोबार के दौरान धीरे-धीरे इसमें मजबूती देखने को मिल रही है रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड स्तर 69.05 पर पहुंच गया था

गया है गुरुवार को रुपये में कुल 43 पैसे की गिरावट आई थी. यह मई के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी. असल में हाल के दिनों में डॉलर दुनिया के अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ है.