भारी बारिश के चलते डूबीं रेल पटरियां, फंस गईं कई ट्रेनें

By Tatkaal Khabar / 21-07-2018 09:33:53 am | 12397 Views | 0 Comments
#

भारी बारिश से जहां उड़ीसा के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं अब इसका प्रभाव रेल व्यवस्था पर भी दिखने लगा है। बारिश की वजह से ट्रेन फंसी हुई है। ट्रेन में बैठे यात्री भी काफी डरे हुए हैं। 

ओडिशा के रायगढ़ जिले से सामने आए एक विडियो में साफ दिख रहा है

Image result for

कि एक स्टेशन के पास रेल पटरियां पूरी तरह से डूब गई हैं। इसकी वजह से भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंद एक्सप्रेस रास्ते में ही फंसी है। 
बीते दो दिनों से ओडिशा में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से भुवनेश्वर, कटक, पुरी, रायगढ़ा जैसे इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। भारी बारिश की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने 13 जिलों में अभी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के चलते कई जगह गांव बाहरी क्षेत्रों से कट गए हैं। 

ओडिशा के अलावा भारी बारिश से कई राज्यों में जलभराव और बाढ़ के हालात से लोगों की जिंदगी थम सी गई है। सबसे बुरा हाल केरल और गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में है। गुजरात और मध्य प्रदेश भी बारिश-बाढ़ से बेहाल हैं और वहां बुधवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के बाद अब महाराष्ट्र के हिल स्टेशनों में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला तेज हो गया है ।