ICC Tournament / अगले 5 सालों के लिए ICC ने किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

By Tatkaal Khabar / 04-11-2024 01:51:50 am | 1608 Views | 0 Comments
#

ICC Tournament: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2025 से 2029 तक के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान किया है, जिसमें महिला क्रिकेट के लिए नए और रोमांचक बदलाव किए गए हैं। इस चक्र में सबसे बड़ा बदलाव ICC वूमेन्स चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण में हुआ है, जिसमें अब टीमों की संख्या बढ़ाकर 11 कर दी गई है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे की टीम को पहली बार टूर्नामेंट में शामिल किया गया है, जो महिला क्रिकेट में वैश्विक प्रतिनिधित्व को और व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
टीमों की प्रतिस्पर्धा और मैच संरचना
वूमेन्स चैम्पियनशिप में प्रत्येक टीम चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज में आठ अन्य टीमों के साथ खेलेगी। इस पूरी चैम्पियनशिप में कुल 44 सीरीज होंगी, जिसमें 132 वनडे मैच खेले जाएंगे। हर सीरीज में तीन वनडे मैच होंगे, जिससे महिला क्रिकेट में मुकाबले का स्तर और अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाएगा। जिम्बाब्वे पहली बार इस चैम्पियनशिप में शामिल होने के दौरान बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा, वहीं न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का दौरा भी करेगा।
वार्षिक ICC महिला टूर्नामेंट का आयोजन
FTP 2025-2029 के अंतर्गत हर साल एक ICC महिला टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत 2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से होगी। इसके बाद 2026 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। सबसे खास बात यह है कि महिला क्रिकेट में पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी को भी शामिल किया गया है, जिसका आयोजन 2027 में किया जाएगा। इसके बाद 2028 में महिला T20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। यह कदम महिला क्रिकेट में नए इतिहास को रचने और दर्शकों के लिए एक अतिरिक्त रोमांच प्रदान करने के लिए लिया गया है।
महिला क्रिकेट में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी
पुरुषों के क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी लंबे समय से आयोजित की जाती रही है, लेकिन महिला क्रिकेट में इसे पहली बार शामिल किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अभी स्थान का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास 2027 में पहली बार ICC खिताबी जीत का सूखा समाप्त करने का शानदार मौका होगा।
त्रिकोणीय सीरीज टूर्नामेंट की शुरुआत
इस चक्र में ICC टूर्नामेंट्स की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीमों ने त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन भी किया है। 2026 में महिला T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के साथ T20I त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। इसी तरह आयरलैंड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। इसके अलावा, श्रीलंका 2027 में और वेस्टइंडीज 2028 में त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेंगे, जिससे टीमों को बड़े टूर्नामेंट्स के लिए अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा।