IPL Mega Auction / आईपीएल Auction की तारीख का हुआ ऐलान, इस शहर में 2 दिनों तक प्लेयर्स पर लगेगी बोली

By Tatkaal Khabar / 06-11-2024 08:32:29 am | 1708 Views | 0 Comments
#

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार प्लेयर्स की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी। आईपीएल के इतिहास में पहली बार नीलामी भारत से बाहर आयोजित की जा रही है, जिससे इसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह है।
10 टीमों ने रिटेन किए 46 खिलाड़ी, बाकी होंगे नीलामी का हिस्सा
आईपीएल 2025 के इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की नीलामी देखने को मिलेगी। 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की। कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि बाकी खिलाड़ी नीलामी में अपनी जगह बनाएंगे। इस बार की नीलामी में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे प्रमुख नाम भी शामिल हैं, जिन पर बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद है। नीलामी के दौरान कुल 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिसमें सभी टीमों को खिलाड़ियों के चयन का मौका मिलेगा।
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच होगा आईपीएल ऑक्शन
आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा, वहीं इस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ में टेस्ट सीरीज खेल रही होगी। आईपीएल ऑक्शन का समय ऐसा रखा गया है कि भारतीय टीम का टेस्ट मैच उसी दिन के तीसरे और चौथे दिन होगा। ऐसे में ऑक्शन के समय क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल और भारतीय टीम के प्रदर्शन का लुत्फ एक साथ उठा पाएंगे। इससे पहले 2024 में मिनी ऑक्शन दुबई में आयोजित किया गया था, जो काफी सफल रहा था।
तीन सालों के लिए बनेगी टीम, अगला मेगा ऑक्शन 2027 में
आईपीएल में मेगा ऑक्शन का आयोजन हर तीन साल के अंतराल पर किया जाता है, जिससे टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। 2025 के इस मेगा ऑक्शन के बाद अगला मेगा ऑक्शन 2027 में होगा। इससे सभी टीमों को नए सिरे से टीम बनाने और स्ट्रेटेजिक बदलाव करने का अवसर मिलेगा। इस बार ऑक्शन से पहले हर टीम को 120 करोड़ रुपए का पर्स दिया गया है, जिससे रिटेन खिलाड़ियों की कटौती के बाद फ्रेंचाइजियों का पर्स वैल्यू कम हो गया है। हालांकि, पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 110.5 करोड़ रुपए का पर्स है, जिससे उनके पास बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने का सबसे अधिक मौका होगा।
नीलामी के लिए जेद्दाह का चयन और आईपीएल का बढ़ता वैश्विक प्रभाव
जेद्दाह में आईपीएल मेगा ऑक्शन के आयोजन से लीग की वैश्विक अपील को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सऊदी अरब में आयोजित होने से न केवल आईपीएल का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मजबूत होगा, बल्कि इससे मध्य पूर्व और एशिया के अन्य देशों में भी आईपीएल के प्रति रुचि बढ़ेगी। इससे पहले भी आईपीएल ने अपनी नीलामी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्थलों का चयन किया है, जिससे लीग को एक ग्लोबल ब्रांड बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।