भूल भुलैया 3 के बाद अब एनिमल के सीक्वल की तैयारी में हैं भूषण कुमार

By Tatkaal Khabar / 09-11-2024 03:25:06 am | 5364 Views | 0 Comments
#

निर्माता संदीप रेड्डी वांगा की पिछले साल आई फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी मूवी ने देश-विदेश में जमकर कमाई की। इसकी सफलता के बाद से प्रशंसक इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी सीरीज के प्रमुख और ‘एनिमल’ प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इसके बारे में खुलकर बात की।

भूषण ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि संदीप फिलहाल उनके डायरेक्शन में बनी रही ‘स्पिरिट’ मूवी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक बार जब वे प्रभास के साथ अपना यह प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे, तो रणबीर की अगुवाई वाली सीक्वल का निर्माण अगले छह महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। हमारे पास छह महीने का अंतराल होगा और फिर तुरंत ‘एनिमल पार्क’ होगी।


इससे पहले संदीप ने संकेत दिए थे कि सीक्वल और भी अधिक गहरा और अधिक तीव्र स्वर अपना सकता है। उल्लेखनीय है कि ‘एनिमल’ में रणबीर की इंटेंस परफॉर्मेंस ने लोगों को दीवाना बना दिया था। रणबीर ने ‘रणविजय सिंह’ का रोल प्ले किया था। 'एनिमल' 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।