Champions Trophy 2025 / पाकिस्तान को ICC ने दिया बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जाएगी PoK
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर माहौल इन दिनों खासा गर्म है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक व कूटनीतिक तनाव ने इस आयोजन को लेकर कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।
भारत का रुख और बीसीसीआई की आपत्ति
बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि वह पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। भारत की इस स्थिति के कारण टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर संशय बना हुआ है। इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्रॉफी टूर का ऐलान किया, जिसमें ट्रॉफी को पाकिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कुछ शहरों में भी ले जाने की योजना थी।
पीसीबी ने सोशल मीडिया पर बताया कि ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी। इनमें से तीन स्थान (स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद) PoK में आते हैं। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, बीसीसीआई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और आईसीसी से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
आईसीसी का फैसला: विवादित स्थानों पर नहीं जाएगी ट्रॉफी
आईसीसी ने पीसीबी को सख्त निर्देश दिए कि ट्रॉफी को किसी भी विवादित स्थान पर ले जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह फैसला न केवल बीसीसीआई की आपत्ति के कारण हुआ, बल्कि इससे यह भी साफ हो गया कि आईसीसी विवादित क्षेत्रों में अपनी तटस्थता बनाए रखना चाहती है।
पाकिस्तान का जवाब और संभावित बदलाव
पाकिस्तान ने ट्रॉफी टूर की योजना को लेकर जोर-शोर से प्रचार किया था। पीसीबी ने दावा किया था कि यह ट्रॉफी टूर 16 नवंबर से शुरू होगा, जहां इसे इस्लामाबाद के बाद PoK के पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा। लेकिन अब आईसीसी के निर्देशों के बाद पाकिस्तान को अपने वेन्यू में बदलाव करना पड़ सकता है।
शेड्यूल और आयोजन में देरी
चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर शेड्यूल का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। यह पहली बार है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल के पहले ही ट्रॉफी का टूर शुरू कर दिया गया है। आमतौर पर टूर्नामेंट से करीब 100 दिन पहले शेड्यूल जारी किया जाता है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने इसे जटिल बना दिया है।
क्या होगा आगे?
भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद, आयोजन स्थल को लेकर हाइब्रिड मॉडल या किसी अन्य देश में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि आईसीसी और पीसीबी के बीच यह मुद्दा कब तक सुलझेगा।