Womens AsianChampions Trophy: भारत ने जापान को हराकर फाइनल में बनाई जगह, हॉकी मुकाबले में 2-0 से दर्ज की शानदार जीत

By Tatkaal Khabar / 19-11-2024 01:53:40 am | 525 Views | 0 Comments
#

IND vs JAP Bihar Womens Asian Champions Trophy Rajgir: भारत ने जापान को 2-0 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया का फाइनल में सामना चीन से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में खेला जा रहा है और भारत बनाम चीन फाइनल मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. जापान के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए नवनीत कौर और लालरेमसियामी ने आखिरी क्वार्टर में एक-एक गोल दाग कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की.

यह सेमीफाइनल मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि 15-15 मिनट के पहले तीन क्वार्टर गोलरहित रहे, लेकिन आखिरी 15 मिनट में जापान की टीम दबाव में ढह गई. आखिरी क्वार्टर शुरू होने के 2 मिनट बाद ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे नवनीत कौर ने गोल में तब्दील करके टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त दिलाई. मुकाबला समाप्त होने में 4 ही मिनट बाकी थे, तभी लालरेमसियामी ने 56वें मिनट में जापानी गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागते हुए भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई.

अब चीन से होगा सामना
अब भारत का सामना महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन से होगा. यह भिड़ंत 20 नवंबर को बिहार के राजगीर में होगी. एक तरफ भारत ने जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर ख़िताबी भिड़ंत में जगह बनाई थी.

महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारतीय टीम कुल पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है और टीम इंडिया अब तक तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. 2023 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर यह खिताब जीता था. चीन को पिछली तीन बार से तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ रहा था, लेकिन इस बार आखिरकार उसने फाइनल में प्रवेश पाने में सफलता पाई है.