एटा में CM योगी द्वारा 284 करोड़ रु0 की 59 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ

By Tatkaal Khabar / 23-07-2018 08:22:12 am | 9867 Views | 0 Comments
#

मौजूदा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्ग के गरीब, पिछड़े, दलित वर्ग के लोगों को जनकल्याणकारी, गरीबी 
उन्मूलन एवं रोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित कर रही है

शासन की ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत एटा जनपद के घुंघरू, घण्टी 
उद्योग को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं 
के लाभार्थियों को लाभान्वित किया

लखनऊ: 22 जुलाई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज जनपद एटा भ्रमण के दौरान कुल 284 करोड़ रुपये की 59 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 144 करोड़ 86 लाख रुपये लागत की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 139 करोड़ 14 लाख रुपये लागत की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्ग के गरीब, पिछड़े, दलित वर्ग के लोगों को जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन एवं रोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। 
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर सैनिक पड़ाव में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मूसलाधार बारिश के बावजूद कार्यक्रम में मौजूद भारी जनसमूह ने दिखा दिया है कि सम और विषम परिस्थितियों में कैसे काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि एटा की पहचान घुंघरू, घण्टी से है। शासन की ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत जिले के घुंघरू, घण्टी उद्योग को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद गरीब लोगों को आवास, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। नौजवानांे, किसानों, महिलाआंे को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेक रोजगारपरक योजनाएं संचालित की गई हैं। सरकार द्वारा प्रदेश के लघु एवं सीमान्त किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ किया गया है। सरकार द्वारा 14 फसलों को लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक मूल्य देने की घोषणा भी प्रधानमंत्री जी द्वारा हाल में की गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा पिछली सरकार के मुकाबले गरीब तबके के लोगों को अधिक आवास मुहैया कराए गये हैं। 76 लाख शौचालयों का निर्माण, 46 लाख गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया है। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य निवेश के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य बनने जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश में विकास के लिए सुरक्षा का माहौल बना है। प्रदेश की 22 करोड़ जनता की सुरक्षा सरकार का प्रमुख दायित्व है। अपराधियांे में डर और कानून का राज स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए गये हैं। 
मुख्यमंत्री जी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं, कौशल विकास मिशन, एक जिला एक उत्पाद, विभिन्न पेंशन योजनाओं, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्टार्ट-अप इण्डिया योजनाओं के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टर की मेधावी छात्राओं को चेक देकर सम्मानित किया। 
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज जिले को दी गई सौगात के फलस्वरूप एटा विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।