मुख्यमंत्री ने एटा के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
मुख्यमंत्री सभी जिलों में थाने, विकास खण्ड, तहसीलों का निरीक्षण करेंगे
पुलिस का दायित्व समाज की सुरक्षा के साथ-साथ अपराधोें को नियंत्रित करना है: मुख्यमंत्री
राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों और खाद्यान्न चोरी के मामलों में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए
उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए
लखनऊ: 22 जुलाई, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद एटा के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की लोक कल्याणकारी नीतियों के फलस्वरूप समाज में माहौल बदला है। उन्होंने अधिकारियों को विकास के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभावी ढंग से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदांे का निरीक्षण करने का पहला चरण 23 जुलाई, 2018 को पूर्ण हो रहा है। इसके बाद वे सभी जिलों में थाने, विकास खण्ड, तहसीलों का निरीक्षण करंेगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जी0एस0टी0 में सभी छोटे-बड़े व्यापारियों का पंजीकरण कराते हुए जी0एस0टी0 से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया जाए। जी0एस0टी0 के ई-बिल के मामले में कतई व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और रिफण्ड के मामले भी तत्काल निपटाए जाएं। उन्होंने सौभाग्य योजना को प्राथमिकता से लागू करके पात्र लोगों को निःशुल्क कनेक्शन दिये जाने के बारे में विद्युत अभियन्ताओं को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर निकायों की आय बढ़ाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं। उन्होंने एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स के जरिए दबंगों और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोगों से अवैध कब्जे मुक्त कराने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को देते हुए कहा कि ऐसे गरीब लोग, जिनके पास रहने के लिए छत नहीं हैं, उन्हें आवास हेतु पट्टे दिये जाने की कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुलिस का दायित्व समाज की सुरक्षा के साथ-साथ अपराधोें को नियंत्रित करना है, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को प्रभावी ढंग से प्रयास करना चाहिए। उन्हांेंने स्कूली छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए आय, जाति प्रमाण-पत्र आदि अभिलेखों मंे आने वाली दिक्कतों पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि बच्चों को स्कूल-कालेजों मंे प्रवेश में सुविधा की दृष्टि से तत्काल प्रमाण-पत्र जारी कराएं। उन्होंने तहसील समाधान दिवस और थाना समाधान दिवस के प्रभावी आयोजन पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को अपनी समस्याएं दूर कराने के लिए भटकना न पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी।
मुख्यमंत्री जी ने जिले में चकबंदी के 298 मामले लम्बित पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चकबंदी से सम्बन्धित सभी मामले निर्धारित समय-सीमा मंे निपटाए जाएं। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के मामले गम्भीरता से निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आई0जी0आर0एस0 मामलों की माॅनीटरिंग की जाती है, इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री जी ने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को 102 एवं 108 एम्बुलेंस सुविधा का बेहतर लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधानों को भी जबावदेह बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद एटा के गांवों को निर्धारित समयावधि में ओ0डी0एफ0 किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और गौशाला निर्माण में मनरेगा धनराशि का उपयोग करने के लिए अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता, रख-रखाव पर जोर दिया और कहा कि सड़कों का शिलान्यास/लोकार्पण सांसद, विधायकगणों से कराया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय पेयजल योजना के बारे में जानकारी लेकर ग्रामीणों को सुविधाजनक ढंग से पेयजल मुहैया कराने के लिए ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी के निर्देश दिये और कहा कि नये स्थापित हैण्डपम्पों पर विधायकों के नाम की पट्टिका लगाई जाए। उन्होंने पेयजल समस्या वाले हैण्डपम्पों को प्राथमिकता के आधार पर रीबोर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आधार सीडिंग न होने पर भी पात्र व्यक्तियों को राशन से वंचित न किया जाए, किन्तु उन्हें अतिशीघ्र आधार सीडिंग कराने हेतु प्रेरित किया जाए। राशन कोटेदार के पास राशन कार्ड किसी भी दशा में नहीं मिलने चाहिए, राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों और खाद्यान्न चोरी के मामलों में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को जनपद में वृक्षारोपण वृहद स्तर पर होना चाहिए। कुपोषित परिवारों द्वारा सहजन के पौधे रोपित कराकर इसके लाभों के बारे में जागरूक किया जाए।मुख्यमंत्री जी ने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि डायल-100 की प्रभावी पेट्रोलिंग कराई जाए। अपराधियांे के प्रति पुलिस का रवैया सख्त और जनता के प्रति दोस्ताना होना चाहिए। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, दलित, कमजोर वर्ग के लोगों को अत्याचार व उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री जी ने 181 महिला हेल्पलाइन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने स्कूली छात्राओं से छींटाकशी करने वाले शोहदों पर सख्ती करने के लिए एण्टी रोमियो टीम के द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और उनकी सम्पत्ति जब्त करने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, अपराधियों के प्रति कतई रियायत न बरती जाए। अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक और प्रदूषण मुक्त बनाये जाने के लिए शासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 15 अगस्त से सभी तरह के प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाते हुए मिट्टी के बर्तन आदि के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर हाट का निर्माण, श्मशान घाटों की गंदगी दूर कर वहां हैण्डपम्प, प्लेटफार्म का निर्माण कराने, मलिन बस्तियों में सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वीकृत मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास से पूर्व सभी कमियों को समय से दूर करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की शिकायतों की चर्चा करते हुए कहा कि वास्तविक मतदाता का नाम सूची में शामिल हो जाए और फर्जी मतदाता का नाम सूची से काटा जाए।
इस अवसर पर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग, सांसद राजवीर सिंह ‘राजू’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।