Hyundai Creta बनी अप्रैल 2025 की सबसे अधिक बिकने वाली कार, Maruti Suzuki का दबदबा कायम

By Tatkaal Khabar / 06-05-2025 03:41:43 am | 148 Views | 0 Comments
#

अप्रैल 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बेहद सक्रिय और प्रतिस्पर्धी महीना साबित हुआ, जिसमें Hyundai Creta ने बिक्री के मामले में सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 17,016 यूनिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में इसके प्रीमियम डिज़ाइन, अत्याधुनिक फीचर्स और मजबूत ब्रांड छवि ने इसे एक बार फिर ग्राहकों की पहली पसंद बना दिया। पिछले साल अप्रैल की तुलना में इसमें 10.2 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।
Maruti Suzuki ने हमेशा की तरह अपना दबदबा कायम रखा और टॉप-10 में से 7 स्थान अपने नाम किए। कंपनी की लोकप्रिय सेडान Maruti Dzire ने 16,996 यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान पाया, वहीं सब-4 मीटर SUV Brezza 16,971 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। बड़े परिवारों और फ्लीट ऑपरेटरों की पहली पसंद Ertiga ने 15,780 यूनिट्स बेचकर MUV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई।

चौथे और पांचवें स्थान पर भी SUV का बोलबाला रहा, जहाँ Mahindra Scorpio (Classic और N वेरिएंट्स मिलाकर) ने 15,534 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि Tata Nexon ने 15,457 यूनिट्स के साथ अपनी पकड़ बनाई। हैचबैक श्रेणी में Maruti Swift (14,592 यूनिट्स) और प्रीमियम हैचबैक Fronx (14,345 यूनिट्स) की मांग भी स्थिर बनी रही।

Maruti WagonR, जो अपनी किफायती कीमत और उपयोगिता के लिए जानी जाती है, ने 13,413 यूनिट्स बेचीं, जबकि Maruti Baleno ने 13,180 यूनिट्स के साथ सूची का अंत किया।

इस महीने की टॉप-10 सूची में 6 SUVs, 2 हैचबैक्स, 1 सेडान और 1 MUV शामिल रही, जो भारतीय ग्राहकों की SUV के प्रति लगातार बढ़ती रुचि को दर्शाती है।

Maruti Suzuki की यह सात मॉडल वाली जीत, कंपनी की बाज़ार में गहरी पैठ और उपभोक्ता विश्वास को दर्शाती है। वहीं, Hyundai, Mahindra और Tata ने एक-एक मॉडल के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अप्रैल 2025 के बिक्री आंकड़े यह संकेत देते हैं कि भारत में SUV की मांग सबसे ऊपर है, लेकिन हैचबैक और सेडान की जरूरतें भी बनी हुई हैं।