पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा, यशस्वी-राहुल के शानदार अर्धशतक

By Tatkaal Khabar / 23-11-2024 12:22:35 pm | 559 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपना दबदबा बनी ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए लिए हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में 218 रनों की लीड ले ली है. यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. यशस्वी 90 रन बनाकर नाबाद हैं. राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं.

टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. इन दोनों ओपनर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कभी भी अपने पर हावी नहीं होने दिया. राहुल ने 153 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. यशस्वी ने 193 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 90 रन बनाए. वे शतक के करीब हैं. यशस्वी ने इस पारी में 7 चौके 2 छक्के लगाए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 26 रन मिचेल स्टार्क ने बनाए. पूरी टीम 104 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. ओपनर उस्मान ख्वाजा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैकस्वीन 10 रन बनाकर आउट हुए. लाबुशेन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टीव स्मिथ खाता तक नहीं खोल पाए. ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

टीम इंडिया के लिए बुमराह ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. बुमराह ने 18 ओवरों में 30 रन दिए और 6 मेडन ओवर निकाले. हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 15.2 ओवरों में 48 रन दिए. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 13 ओवरों में 20 रन दिए. नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को एक भी विकेट नहीं मिला.