नाराज टीम इंडिया ने एक दिन घटा दिया अभ्यास मैच....
Delhi : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट साीरीज से पहले पिच और आउटफील्ड की खराब स्थिति से नाराज भारत ने एसेक्स काउंटी टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया. यह टूर मैच 25 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे शुरू होगा.एसेक्स काउंटी के प्रतिनिधि ने हालांकि कहा भारतीय टीम अभ्यास सत्र में मिली सुविधाओं से खुश है.जब उनसे पूछा गया कि क्या खराब आउटफील्ड के कारण मैच को तीन दिनों का किया गया है, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया काउंटी ने बयान जारी कर कहा, ‘एसेक्स क्रिकेटइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट साीरीज से पहले पिच और आउटफील्ड की खराब स्थिति से नाराज भारत ने एसेक्स काउंटी टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया. यह टूर मैच 25 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे शुरू होगा.