नाराज टीम इंडिया ने एक दिन घटा दिया अभ्यास मैच....

By Tatkaal Khabar / 25-07-2018 08:07:13 am | 10422 Views | 0 Comments
#

Delhi :  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट साीरीज से पहले पिच और आउटफील्ड की खराब स्थिति से नाराज भारत ने एसेक्स काउंटी टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया. यह टूर मैच 25 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे शुरू होगा.एसेक्स काउंटी के प्रतिनिधि ने हालांकि कहा भारतीय टीम अभ्यास सत्र में मिली सुविधाओं से खुश है.जब उनसे पूछा गया कि क्या खराब आउटफील्ड के कारण मैच को तीन दिनों का किया गया है, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया काउंटी ने बयान जारी कर कहा, ‘एसेक्स क्रिकेटइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट साीरीज से पहले पिच और आउटफील्ड की खराब स्थिति से नाराज भारत ने एसेक्स काउंटी टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया. यह टूर मैच 25 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे शुरू होगा.

और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई प्रबंधन दल के अनुरोध पर राजी हो गया कि एसेक्स और भारत के बीच अभ्यास मैच अब तीन दिनों का होगा.भारतीय टीम ने यह फैसला मंगलवार दोपहर अभ्यास सत्र के बाद पिच की स्थिति को देखकर किया. मैच को कम अवधि का करने पर हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पिच पर जरूरत से ज्यादा घास और आइटफील्ड में घास की कमी के मुद्दे पर भारतीय कोच रवि शास्त्री को स्थानीय अधिकारियों से बातचीत करते देखा गया आउटफील्ड में घास की कमी से खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. इंग्लैंड में अभी गर्मी का मौसम है और टेस्ट सीरीज के दौरान में ऐसी घास वाली पिच मिलने की संभा