विश्व चैपिंयनशिप में पदक जीतना चाहती हैं पीवी सिंधू

By Tatkaal Khabar / 26-07-2018 04:12:02 am | 13176 Views | 0 Comments
#

भारत की स्टार शूटलर पी वी सिंधू चीन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप और इंडोनेशिया में एशियाई खेलों में नये सिरे से शुरूआत करेगी. रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीतने के बाद से सिंधू शानदार फार्म में है. पिछले साल वह छह फाइनल में पहुंची और तीन खिताब जीते. वह विश्व चैम्पियनशिप, हांगकांग ओपन और दुबई सुपर सीरिज में फाइनल में हार गयी.

Image result for

इस साल वह इंडिया ओपन, राष्ट्रमंडल खेल और थाईलैंड ओपन में फाइनल में पहुंची लेकिन हार गयी. उसने कहा ,‘ मैं जानती हूं कि कुछ समय से फाइनल हार रही हूं . हर बात का सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होता है . क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में हारने पर आप उन गलतियों से सीखते हैं . आप अच्छा खेल रहे हैं लेकिन आखिरी बाधा पार नहीं कर पा रहे.' सिंधू ने कहा ,‘ मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि फाइनल में पहुंचना जीतने के बराबर ही है.