सलमान खान देंगे फैंस को तोहफा, बर्थडे पर पहली झलक से छाएगा 'सिकंदर'

By Tatkaal Khabar / 27-12-2024 03:09:29 am | 1730 Views | 0 Comments
#

इंतजार खत्म सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' का पहला पोस्टर सामने आ गया है। साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म सिकंदर का पहला पोस्टर बीती शाम यानी बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में सलमान खान पीछे से खड़े नजर आ रहे हैं। सामने से उनकी झलक अभी भी फैंस को देखने को नहीं मिली है। फैंस उनके नए रूप को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। आज एक्टर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं और इसी खास मौके पर एक्टर फैंस की मनोकामना पूरी कर देंगे। 59 बर्थडे के मौके पर ही फैंस को सलमान खान अपने नए लुक की झलक टीजर के जरिए दिखा देंगे। इस फिल्म को लेकर काफी बज है और इसके ऐलान के बाद से ही भाईजान के फैंस पल्के बिछाए इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 

जल्द आएगा टीजर
ए.आर. मुरुगडोस अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में सलमान खान को एक नए और अलग अवतार में पेश करने के लिए निर्देशक तैयार हैं। फिलहाल सामने आए पहले पोस्टर में सलमान खान एक ताकतवर और मिस्ट्री से भरे पोज में नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर एक शानदार और रोमांचक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस की झलक दिखाती है। सिकंदर का यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और फैंस बड़े पर्दे पर मेगास्टार की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ही एक और अहम जानकारी भी साझा की गई है कि मेकर्स सलमान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी करेंगे, यानी की आज।