मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, अमेरिका ने हटाया आखिरी रोड़ा

By Tatkaal Khabar / 01-01-2025 03:26:17 am | 692 Views | 0 Comments
#

आतंक के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमेरिका आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत को सौंप सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है. डिप्लोमेटिक चैनलों के जरिए से आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है. अमेरिका और भारत के लिए बीच प्रत्यर्पण संधि है, जिसके तहत आतंकी तहव्वुर को भारत को सौंपा जा सकता है. आइए जानते हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा कौन है.

आतंकी तहव्वुर राणा लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है. वजह, आतंकी तहव्वुर राणा 26/11 मुंबर टैरर अटैक में शामिल है. उसका पूरा नाम तहव्वुर हुसैन राणा है. वह पाकिस्तान मूल का कनाडाई बिजनेसमैन है.

मुंबई पुलिस ने 26/11 हमलों में 405 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा का भी नाम था. तहव्वुर हुसैन राणा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है.

भारत लगातार कहता आया है कि 26/11 हमलों के दोषियों को बख्शेगा नहीं. उनको सलाखों को पीछे भेज कर ही दम लेगा. अमेरिका से तहव्वुर राणा के प्रत्यपर्ण की कोशिश इस दिशा में किया जा रहा बड़ा कदम है. भारत के पास सबूत हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा हमलों में लिप्त था.

चार्जशीट में, मुंबई पुलिस ने उल्लेख किया है कि आतंकी तहव्वुर राणा ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी. आरोप है कि हेडली ने ही मुंबई हमलों की रेकी की थी. अगर आतंकी राणा भारत की गिरफ्त में आता है, तो मुंबई अटैक के दोषियों तक पहुंचने की राह खुल सकेगी.