Champions Trophy 2025: कौन होगा कप्तान? कब घोषित होगी टीम, चैंपियंस ट्रॉफी में
India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद वनडे सीरीज का भी आगाज होगा. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले तीन वनडे मैच खेलेगी. भारतीय टीम को लेकर अब पांच बड़े अपडेट मिले हैं. बीसीसीआई 12 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकती है. वहीं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया जा सकता है. लेकिन वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल हो सकते हैं.
भारत के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज वॉर्मअप की तरह होगी. दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी, 9 फरवरी और 12 फरवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे. रेवस्पोर्ट्स की एक खबर के मुताबिक सिराज और बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. लिहाजा उन्हें रिकवरी का टाइम चाहिए होगा. दूसरी ओर सिराज के वर्कलोड को कम करने के लिए ब्रेक दिया जा सकता है.
सुंदर-अर्शदीप को टीम इंडिया दे सकती है मौका -
अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर घरेलू मैचों में खेल रहे हैं. इन दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अर्शदीप हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उन्हें इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफीके लिए टीम इंडिया मौका दे सकती है. वे इंग्लैंड के खिलाफ भी अहम साबित हो सकते हैं.
बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं यशस्वी -
यशस्वी जयसवाल टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके हैं. अब उनकी वनडे के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में भी शामिल हो सकते हैं.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल सकती है. हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है. लेकिन वे उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं.