AUS vs ENG Live Streaming: ग्रुप बी के दूसरे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना इंग्‍लैंड से

By Tatkaal Khabar / 21-02-2025 03:58:01 am | 303 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी के दूसरी मैच मे ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्‍लैंड से होगा। दोनों ही टीम टूर्नामेंट में अपना पहला-पहला मैच खेलेंगी। ऐसे में जोस बटलर और स्‍टीव स्मिथ की कोशिश जीत के साथ आगाज करने पर होगी।
हाल ही में इंग्‍लैंड टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम की कोशिश इस सीरीज को भुलाकर नई शुरुआत करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। इंग्लैंड ने 2004 और 2013 में दो फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों मौकों पर जीत हासिल करने में असफल रहा।
ऑस्‍ट्रेलिया ने नहीं जीता कोई मैच
2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से ऑस्ट्रेलिया पिछले 15 सालों से कोई मैच नहीं जीता है। उन्होंने 2013 और 2017 में छह मैच खेले। जिनमें से तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि बाकी मैचों का कोई रिजल्‍ट नहीं निकला।
ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना ही मैदान पर उतरेगी। मुकाबले से पहले ही इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है। जेमी स्मिथ की वापसी हुई है। इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट में जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 2 बजे होगा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी।