ग्रीन कलर का लहंगा पहन कियारा ने किया रैंप वॉक…

By Tatkaal Khabar / 29-07-2018 04:11:01 am | 24684 Views | 0 Comments
#

दिल्ली में चल रहे India Couture Week 2018 के चौथे दिन डिजाइनरों ने अपनी कलैक्शन से लोगों को खूब इम्प्रेस किया।डिजाइनर जोड़ी ने अपनी ब्राइडल कलैक्शन से शो की ओपनिंग की।श्यामल एंड भूमिका की कलैक्शन का नाम Muse of Mirrors था, जिसकी शोस्टॉपर बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी रहीं।
PunjabKesari
कियारा ग्रीन कलर लहंगा पहनकर रैंप पर उतरी।वह लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। लहंगे पर पर्ल एम्बॉइडरी वर्क किया हुआ था। ज्वैलरी में कियारा ने आर. के ज्वैलर्स का मैचिंग ग्रीन गोल्ड और कुंदन चोकर वियर किया। स्ट्रेट हेयर और बोल्ड मेकअप कियारा के लुक को पूरा कर रहे थे।