IND vs NZ Final : वरुण-कुलदीप ने फंसाया, हार्दिक-शमी ने लुटाया; न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 का लक्ष्य

By Tatkaal Khabar / 09-03-2025 12:56:50 pm | 163 Views | 0 Comments
#

भारत को न्यूजीलैंड ने 251 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल ने 63 और ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए 2-2 विकेट वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने लिए. शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

09 Mar 2025 06:01 PM (IST)
भारत को 252 का लक्ष्य
भारत को न्यूजीलैंड ने 251 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के लिए दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. मिचेल ने 63 और ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए 2-2 विकेट वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने लिए. शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

09 Mar 2025 05:58 PM (IST)
ब्रेसवेल का कमाल
माइकल ब्रेसवेल ने 39 गेंदों में अर्धशतक लगाया. कमाल की बैटिंग.

09 Mar 2025 05:44 PM (IST)
47वां ओवर कुलदीप ने किया
रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को 47वां ओवर दिया और उन्होंने सिर्फ चार रन दिए. कमाल की गेंदबाजी. 10 ओवर में 40 रन और 2 विकेट झटके. कमाल गेंदबाजी.

09 Mar 2025 05:36 PM (IST)
डैरेल मिचेल आउट
डैरेल मिचेल ने मोहम्मद शमी के ओवर में लगातार दो चौके लगाए लेकिन तीसरी गेंद पर वो विकेट गंवा बैठे. रोहित ने उनका कैच लपका. 63 रन बनाकर आउट हुआ कीवी बल्लेबाज.

09 Mar 2025 05:32 PM (IST)
200 पार न्यूजीलैंड
45 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 201 रन हो गया है. वरुण चक्रवर्ती के 10 ओवर खत्म. 45 रन देकर 2 विकेट लिए. चक्रवर्ती ने टूर्नामेंट में 9 विकेट चटकाए हैं.