डॉ. सुरभि हत्याकांड में पुलिस ने पति-देवर समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार, आज सॉल्व हो सकती है मर्डर मिस्ट्री!

Murder in Patna: पटना के एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में सुरभि का पति, देवर और अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. माना जा रहा है कि आज पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है. बता दें, डॉ. सुरभि का पति राकेश रौशन 3 भाई है. पुलिस ने राकेश और सबसे छोटे भाई अतुल को गिरफ्तार किया है. मंझला भाई मुन्ना प्रॉपर्टी डीलर है.
अस्पताल में घुसकर मारी थी गोली
राजधानी पटना में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित धनुकी मोड़ के पास एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की टीम दिनभर अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरा फुटेज को खंगालने में जुटी रही. रविवार की सुबह अस्पताल संचालिका का अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया गया.
सात साल पहले हुई थी शादी
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार बैठका के रहने वाले राजेश रौशन ने सुरभि राज से 7 मार्च 2018 को इंटर कास्ट लव मैरिज किया था. उनके दो बेटे हैं. दो दिन पहले ही छोटे बेटे का जन्मदिन मनाया गया था. उन्होंने बच्चों को बुआ के यहां बजरंगपुरी भेज दिया था.
पिता ने इन लोगों पर जताया शक
बता दें, सुरभि के पिता अगमकुआं में ही त्रिभुवन कॉम्पेलक्स में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें दामाद राजेश रौशन से मोबाइल पर जानकारी मिली कि घर में सुरभि गिर कर बेहोश हो गई हैं. जानकारी मिलने के 15 मिनट के भीतर जब हम अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटी आईसीयू में है. अस्पताल वाले बेटी को एम्स ले गए. रात में जानकारी मिली कि बेटी की मौत हो गयी है. सुरभि के पिता ने एशिया हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर शक जताया था.