IPL 2025: गुजरात को चौंकाने के लिए RCB करेगी बड़ा बदलाव, इस विस्फोटक बल्लेबाज को मैदान पर उतारेगी!

By Tatkaal Khabar / 02-04-2025 10:53:44 am | 520 Views | 0 Comments
#

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इस महामुकाबले की मेजबानी कर रहा है.

RCB ने किया है शानदार प्रदर्शन
यह इस सीजन में आरसीबी का घरेलू मैदान पर पहला मैच है. आईपीएल 2025 में जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली आरसीबी पहले ही 2 मैच जीत चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है. आईपीएल के ओपनिंग मैच में केकेआर को हराने वाली आरसीबी ने दूसरे मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया. अब अपने तीसरे मैच में गुजरात का सामना करने के लिए वह तैयार है.



जैकब बेथेल कर सकते हैं आईपीएल डेब्यू
आरसीबी, जो अपने पहले घरेलू मैच को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है, एक मजबूत टीम के साथ गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी. आरसीबी की ओर से आज विस्फोटक बल्लेबाज, जो शुरुआती दो मैचों से बाहर था, के मैदान में उतरने की पूरी संभावना है. आरसीबी की टीम में शामिल युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बेथेल के आज मैदान में उतरने की पूरी संभावना है.


इसका कारण यह है कि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने पहले दो मैचों में औसत प्रदर्शन किया है और उनके आज के मैच से बाहर होने की पूरी संभावना है. यदि लिविंगस्टोन बाहर हो जाते हैं तो उनके स्थान पर जैकब बेथेल मैदान में उतरेंगे. बेथेल आईपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. ​

RCB vs GT हेड टू हेड
बेंगलुरु और गुजरात आईपीएल में अब तक कुल 5 बार आमने-सामने हुए हैं. आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि गुजरात ने 2 बार जीत दर्ज की है. 206 रन आरसीबी का गुजरात के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है. वहीं, 170 उसका न्यूनतम स्कोर है. आरसीबी के खिलाफ गुजरात का उच्चतम स्कोर 200 और न्यूनतम स्कोर 147 रन है.


गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की संभावित प्लेइंग-11
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन/जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.