मुजफ्फरपुर बालिका गृह में ऑपरेशन थिएटर जबरन कराया जाता था गर्भपात…

By Tatkaal Khabar / 30-07-2018 04:56:51 am | 20197 Views | 0 Comments
#

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने POCSO कोर्ट में जो आरोप पत्र दायर किया है उसमें कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. 16 पन्नों की चार्जशीट पुलिस ने 28 जुलाई को कोर्ट में दायर की पुलिस की चार्जशीट में सबसे पहली जो चौंकाने वाली बात सामने आई है वह यह कि बालिका गृह में एक कमरा था जो ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करता था. यहां रहने वाली लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण के बाद गर्भवती होने की स्थिति में जबरन इसी ऑपरेशन थिएटर में गर्भपात करा दिया जाता था.अभियोजक संगीता साहनी ने बताया कि पुलिस की चार्जशीट में 32 पीड़ित लड़कियों के बयान का जिक्र है. पीडि़त लड़कियों ने अपने ऊपर कई महीनों से हो रहे शारीरिक शोषण और यातनाओं का जिक्र किया है. चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि बालिका गृह में उन्हें 67 किस्म की नशीली दवाइयां और इंजेक्शन मिला है. इसका इस्तेमाल लड़कियों को बेहोश करने में होता था, जिसके बाद उनके साथ बलात्कार किया जाता था.