बीजेपी मॉनसून सत्र की पहली बैठक; विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में जीत, PM मोदी को दी बधाई...

By Tatkaal Khabar / 01-08-2018 07:29:06 am | 13748 Views | 0 Comments
#

Delhi :  मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा संसदीय पार्टी की पहली बैठक हुई । सरकार के खिलाफ पेश विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में जीत के बाद भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी नेताओं एवं सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। बैठक के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो काफी समय बाद देखने को मिला। दरअसल जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं और अमित शाह भाजपा अध्यक्ष, तब से भाजपा कार्यालय में एक पंरपरा शुरू की गई थी मोदी के 4 साल के कार्यकाल के दौरान पहली बार यह पंरपरा टूटी और मंगलवार को मंच पर एक साथ सात कुर्सियां लगाईसरकार के खिलाफ पेश विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में जीत के बाद भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी नेताओं एवं सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी

गईं। मंच पर- पीएम मोदी, अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अनंत कुमार बैठे थे। प्रधानमंत्री बीच की कुर्सी पर बैठे थे और उनके अगल-बगल में अमित शाह और आडवानी थे।लोकसभा में पिछले दिनों अपनी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह कांग्रेस के आभारी हैं कि उसने विपक्ष के खोखलेपन को उजागर करने का मौका दिया और लोगों को अपनी सरकार की सफलता के बारे में सूचित किया।