Cricket in Olympics: कौन सा शहर 2028 ओलंपिक में क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा? - CRICKET IN LOS ANGELES 2028

By Tatkaal Khabar / 16-04-2025 01:28:23 am | 233 Views | 0 Comments
#

 लॉस एंजिल्स 28 ओलंपिक आयोजन समिति ने खुलासा किया है कि दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. ये शहर लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. पोमोना शहर में स्थित फेयरग्राउंड्स ओलंपिक में क्रिकेट की मेजबानी करेगा.

ओलंपिक खेल आयोजकों का बड़ा ऐलान
ओलंपिक खेल आयोजकों ने घोषणा की कि 'क्रिकेट एक विश्व स्तर पर प्रसिद्ध खेल है जिसे 2023 में 2028 ओलंपिक खेल कार्यक्रम में जोड़ा गया था, यह अस्थायी, उद्देश्य-निर्मित संरचना में पोमोना के फेयरग्राउंड्स में दक्षिण कैलिफोर्निया में अपनी शुरुआत करेगा.'

ICC ने घोषणा का स्वागत किया
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोषणा का स्वागत किया है. ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं, क्योंकि यह हमारे खेल की ओलंपिक में वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'

क्रिकेट के विस्तार के ये एक शानदार अवसर है: जय शाह
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि क्रिकेट पहले से ही एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन इसे तेज-तर्रार, रोमांचक T20 प्रारूप में ओलंपिक में शामिल करना इसकी पारंपरिक सीमाओं का विस्तार करने और नए दर्शकों को आकर्षित करने का एक शानदार अवसर प्रस्तुत करता है.'

2028 के ओलंपिक में क्रिकेट की छह टीमें भाग लेंगी
बता दें कि अक्टूबर 2023 में मुंबई में IOC के 141वें सत्र के दौरान क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में जोड़ा गया था. इसे Los Angeles 2028 में पांच अन्य नए खेलों- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स-ए-साइड), और स्क्वैश- के साथ खेलों में जोड़ा गया है.

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट प्रतियोगिता में छह टीमें भाग लेंगी, लेकिन उन छ टीमों के ओलांपिक में क्वालिफाई के बारे में अभी भी कुछ नहीं बताया गया है.