अमेरिका करेगा पहलगाम अटैक के आतंकियों को पकड़ने में भारत की मदद, तुलसी गबार्ड ने माना - ये इस्लामिक आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्कियां बढ़ गई है. अमेरिका, रूस के साथ-साथ यूरोपीय देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने इस आतंकी हमले पर दुख जाते हुए भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तुलसी गबार्ड ने कहा कि हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं. उन्होंने कहा, "मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं."