ममता ने सोनिया-राहुल से की मुलाकात...
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन 2019 के लिए सक्रिय हो गई हैंं। आज उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा के दूसरे दिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की और आगामी चुनावों में सभी के साथ लड़ने को लेकर बात हुई। हमने असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भी बात की। संसद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में बनर्जी के पहुंचने के बाद काफी हलचल थी।विपक्षी दलों के नेता उनसे मिलने पहुंचे उन्होंने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमदसोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की और आगामी चुनावों में सभी के साथ लड़ने को लेकर बात हुई।