ममता ने सोनिया-राहुल से की मुलाकात...

By Tatkaal Khabar / 01-08-2018 03:34:55 am | 11984 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन 2019 के लिए सक्रिय हो गई हैंं। आज उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा के दूसरे दिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की और आगामी चुनावों में सभी के साथ लड़ने को लेकर बात हुई। हमने असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भी बात की। संसद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में बनर्जी के पहुंचने के बाद काफी हलचल थी।विपक्षी दलों के नेता उनसे मिलने पहुंचे उन्होंने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमदसोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की और आगामी चुनावों में सभी के साथ लड़ने को लेकर बात हुई।

पटेल से बातचीत की। बनर्जी ने आडवाणी से भी उनके चैंबर में मुलाकात की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं उनसे मिलने गई और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों से ईवीएम से छेड़छाड़ के खिलाफ और मतपत्रों से चुनाव कराने के लिये चुनाव आयोग के पास संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भेजने की अपील की। उन्होंने राउत के जरिये शिवसेना प्रमुख को रैली के लिये निमंत्रण दिया। राउत ने कहा कि पार्टी इसपर फैसला करेगी। बनर्जी ने जद (एस) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से भी मुलाकात की और उन्हें रैली में आने का न्योता दिया।