राजधानी लखनऊ 2 और 3 अगस्त को साईं भक्तों को मिलेगा बाबा के चरण पादुका के दर्शनों का लाभ....

By Tatkaal Khabar / 01-08-2018 04:13:27 am | 11098 Views | 0 Comments
#

 लखनऊ साईं बाबा की समाधि का 100 वां वर्ष पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसमें साईं बाबा की चरण पादुका के दर्शन के कार्यक्रम में को लेकर भक्तों में बहुत ज्यादा उत्साह है अब तक साईं पादुका का दर्शन करने के लिए भक्तों को शिरडी जाना पड़ता था लेकिन साईं समाधि के 100 वे साल के समारोह में साईं की पादुका खुद दर्शन देने के लिए राजधानी पहुंच रही है राजधानी में 2 और 3 अगस्त को भव्य चरण पादुका दर्शन कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में देश के कई जाने माने कलाकारों द्वारा साईं भजन को प्रस्तुत किया जाएगा स्थानीय कलाकारों को भी इनमें 2 दिन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और साथ ही साथ भंडारे का भी आयोजन होगा कार्यक्रम के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में साईं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज ओहरि एवं उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट पर चरण पादुका का भव्य स्वागत किया जाएगा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा 2 कुंतल फूल पादुका यात्रा के मार्ग तक भरे जाएंगे मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा यहां दो दिन तक पादुका दर्शन का लाभ भंडारे में शामिल होने का सभी को मौका मिल सकेगा 2 अगस्त को प्रख्यात गायक संगीतकार शंकर महादेवन को यहां अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया है प्रख्यात गायक पुनीत खुराना जॉनी सूफी द्वारा साईं भजनों की संध्या को मुख्य रूप से प्रस्तुत किया जाएगा श्री साईं बाबा संस्थापन विश्व व्यवस्था शिर्डी व्यवस्थापन समिति की ओर से संस्थान के सदस्य एडवोकेट मोहन मोतीराम जयकर जी विपिन दादा शंकरराव कोल्हे प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में साईं चरण पादुका पहुंच रही है भारत के अलावा अन्य देशों में भी पादुका दर्शन विदेशी भक्तों के लिए जाएगी ताकि एन आर आई और भक्त भी इससे लाभ मिल सके