Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ और बड़ा होगा!..पाकिस्तान में भूचाल

भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित 9 आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमले किए। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद अपना यूरोपीय दौरा रद्द कर दिया है।
LOC पार आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने PoK और पाकिस्तान के भीतर 9 प्रमुख आतंकी अड्डों पर सर्जिकल मिसाइल अटैक किया। यह हमला रात के अंधेरे में पूरी योजना के साथ किया गया, जिसमें सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त क्षमताओं का उपयोग हुआ। बताया जा रहा है कि टारगेट्स की पहचान खुफिया एजेंसियों द्वारा पहले ही कर ली गई थी।
मोदी का यूरोप दौरा रद्द, संकेत बड़े फैसलों के
इस घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित कर दी है। इन दौरों के दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने थे, लेकिन अब सरकार का पूरा ध्यान राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित है।
अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, सीमाओं पर हाई अलर्ट
गृह मंत्रालय ने BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF के सभी जवानों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। सीमावर्ती राज्यों – जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान – में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट्स और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी सख्त कर दी गई है।