वैष्णोदेवी मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में अस्थायी ब्लैकआउट लागू

By Tatkaal Khabar / 08-05-2025 05:57:06 am | 988 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव और संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए वैष्णोदेवी मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में अस्थायी ब्लैकआउट लागू किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि रात के समय किसी भी संभावित ड्रोन या हवाई हमले से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

श्रद्धालुओं को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है और यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।

इसके साथ ही जम्मू एयर स्ट्रिप पर एक रॉकेट दागा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाबलों ने एयरस्ट्रिप क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर जांच शुरू कर दी है।

इसके अलावा, सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई है। सीमा पार से की जा रही इस अकारण फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीमा क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।