महिला हॉकी वर्ल्ड कप: 44 साल बाद भारत को मिला इतिहास रचने का मौका
भारतीय महिला हॉकी टीम आज यानी गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ‘जाइंट किलर’ आयरलैंड से होगा। भारतीय टीम के पास आज एक बड़ा इतिहास रचने का मौका है। भारत आयरिश टीम को हराकर 44 साल बाद विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बना सकता है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत ने इटली को प्लेऑफ मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड को हराने से भारतीय टीम दूसरी बार विश्व कप के अंतिम-चार में पहुंच जाएगी। भारतीय टीम इससे पहले 1974 में फ्रांस में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही थी। अर्जेटीना के रोसारियो में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत आठवें स्थान पर रहा था।आयरलैंड ने पिछले दो मुकाबलों में भारत को हराया था, लिहाजा उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल रहेगी। पूल-बी में आयरलैंड की टीम भारत और अमेरिका जैसी टीमों के रहते शीर्ष पर रही थी।