Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास

By Tatkaal Khabar / 12-05-2025 06:55:53 am | 1641 Views | 0 Comments
#

आज ही बड़ी ख़बर देते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 36 साल के कोहली ने ये फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के ऐलान के कुछ दिनों बाद ही किया है. विराट कोहली का ये फैसला इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले किया गया है. विराट कोहली ने अपने इंस्टा पेज पर एक भावुक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नीली कैप पहने हुए मुझे 14 साल हो गए हैं. सच कहूं, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा, इसने मुझे परखा, मुझे तराशा, और ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगी भर साथ रखूंगा.' 'सफेद जर्सी में खेलने में कुछ बहुत निजी बात है. चुपचाप मेहनत, लंबे दिन, वो छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं'. 'इस फॉर्मेट से दूर जाना आसान नहीं है, लेकिन ये सही लगता है. मैंने इसमें अपना सब कुछ दे दिया, और इसने मुझे जितना मैं उम्मीद कर सकता था, उससे कहीं ज्यादा लौटाया'