Aishwarya Rai Dances to Kajra Re: मुंबई इवेंट में ऐश्वर्या राय ने लगाए 'कजरा रे' पर ठुमके

Aishwarya Rai Dances to Kajra Re: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई के एक खास इवेंट में शामिल हुए. यह इवेंट Jio World Convention Centre में आयोजित हुआ था. सिंगर राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो री-शेयर किया जिसमें बच्चन फैमिली 'कजरा रे' गाने पर झूमती नजर आ रही है. इस छोटे से वीडियो में राहुल वैद्य यह सुपरहिट गाना गाते हुए दिखाई देते हैं, और सामने ऐश्वर्या राय मस्तीभरे अंदाज में थिरकती हैं. अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी की तरफ देख कर तालियां बजाते हैं और मुस्कुराते हैं. वहीं, आराध्या भी अपनी मां के साथ नाचती नजर आती हैं. वीडियो के अंत में अभिषेक किसी को मजेदार एक्सप्रेशन देते नजर आते हैं जबकि ऐश्वर्या म्यूजिक पर तालियां बजाती हैं.
इस मौके पर तीनों ने क्रीम कलर की एथनिक ड्रेस पहनी हुई थी, जो उनके फैमिली कोऑर्डिनेशन को और खास बना रही थी. 'कजरा रे' गाना फिल्म 'बंटी और बबली' से है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आए थे. यह गाना आज भी फैंस का फेवरेट है और हमेशा चर्चा में रहता है. गौरतलब है कि हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. अप्रैल में ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी, अभिषेक और आराध्या की प्यारी सी फोटो शेयर की थी.