कांग्रेस नहीं करेगी शिवसेना के साथ गठबंधन
2019 की लोक सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर बीजेपी को हराने की तैयारी कर रही है। पार्टी की टॉप लीडरशिप गठबंधन और सीनियर नेताओं के चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर मुहर लग चुकी है, लेकिन पार्टी की परंपरागत सीट रायबरेली को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया है कि रायबरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ेंगी या प्रियंका। इसके अलावा सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि विपक्ष के पीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान 2019 के चुनाव के बाद ही किया जाएगा। पिछले कई दिनों से कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन को लेकर चल रही खबरों पर भी लगाम लगाई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी क्योंकि दोनों पार्टियों की विचारधारा काफी अलग है।