तेजस्वी CM फेस न हों तो हम पूरा समर्थन देंगे' :प्रशांत किशोर

By Tatkaal Khabar / 25-05-2025 03:55:00 am | 143 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यिा लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। इसके साथ ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर आरजेडी तेजस्वी के अलावा किसी दूसरे नेता को सीएम फेस बनाती है तो वह आरजेडी को पूरा समर्थन देंगे और अपना अभियान खत्म कर देंगे। वहीं, नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं, उनको ढांक तोप कर रखा गया है। 


तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव किसको परिवार से निकल रहे हैं, किसको परिवार में रख रहे हैं, इससे बिहार का क्या लेना देना है। उन्होंने आगे कहा कि क्या लालू यादव ने ऐसा कहा है कि बिहार के किसी दूसरे यादव को नेता बना देंगे। लालू यादव सिर्फ चाहते हैं कि तेजस्वी यादव भी बिहार के मुखिया बनें। उन्होंने आगे कहा कि अगर राष्ट्रीय जनता किसी दूसरे यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दे तो जनसुराज उनके समर्थन में खड़ा हो जाएगा।

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में इसलिए शामिल नहीं हुए, क्योंकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, उनको ढांक तोप कर सुरक्षा में रखा गया है। वह डर के मारे नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। नीतीश कुमार अगर वहां जाते तो दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करना पड़ता और देश की मीडिया देखती कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के गरीब राज्य के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं कि उनकी पार्टी को दो सीट कम या ज्यादा न मिलें। उन्होंने कहा कि चुनाव तक भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर रखना चाहती है, उनको पता है कि अगर नहीं बना कर रखेंगे तो वह भाग कर उधर चले जाएंगे और केंद्र में 12 सांसद का समर्थन भी है। प्रशांत किशोर ने कहा "नवंबर में बिहार का निजाम बदलने वाला है, नया मुख्यमंत्री बनने वाला है। बिहार में किसी को सिपाही बना है तो उसको फिजिकल टेस्ट देना है। शिक्षक बनना है तो मेडिकल टेस्ट देना है, लेकिन बिहार के मुखिया को न शारीरिक जांच करानी है, न मानसिक जांच करानी है। उनको अपना नाम पता भी याद नहीं। कहीं स्टेज पर महिलाओं को पकड़ लेते हैं तो कभी राष्ट्रगान के समय ताली बजाने लगते हैं।"

पप्पू यादव बोले- तेज प्रताप ने प्यार का इजहार किया
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लालू यादव द्वारा बड़े पुत्र को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेज प्रताप ने अपने प्यार का सच्चे दिल से इजहार किया है। मैं उसके प्यार को सलाम करता हूं, लेकिन लालू यादव बलात्कार में लिप्त पार्टी के नेताओं के घर जाते-आते रहते है। उन्हें तो पार्टी से नहीं निकाला। पार्टी की साख बचाने के लिए लालू यादव क्या निर्णय लेते है वही समझें।