कोहली 149 रनों की दमदार पारी से भी खुश नहीं कहा- एडिलेड का शतक यादगार…

By Tatkaal Khabar / 04-08-2018 02:39:31 am | 10764 Views | 0 Comments
#

विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाकर भारत को पहले टेस्ट में बरकरार रखा है, लेकिन कप्तान ने अपनी इस यादगार पारी को एडिलेड में चार साल पहले खेली गई 141 रनों की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रखा.149 रनों की पारी खेलने के बाद मुझे नहीं पता. यह एडिलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी. एडिलेड की पारी मेरे लिए बहुत खास है. वह दूसरी पारी थी और हम पांचवें दिन 364 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे उन्होंने कहा,‘मेरे दिमाग में साफ था कि हमें लक्ष्य हासिल करना है.
Image result for  149         -

यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है. मैं उस पारी को लेकर बहुत खुश हूं.’ कोहली ने दोनों पारियों में शतक जमाए थे, लेकिन भारत 48 रनों से हार गया था कोहली ने चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर दस पारियों में सिर्फ 134 रन बनाए थे. उन्होंने कहा,‘यह सिर्फ पहले मैच में शतक की बात नहीं है, बल्कि इस लय को बरकरार रखना जरूरी है. मैं आउट होने से बहुत निराश था, क्योंकि हम 10-15 रन की बढ़त बना सकते थे. मैं अपनी तैयारियों से खुश हूं और दुनिया की परवाह नहीं करता