CM योगी ने 5 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने के लिए मोदी को दी बधाई…

By Tatkaal Khabar / 04-08-2018 02:48:16 am | 11462 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’के माध्यम से देश की 5 करोड़ गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई दी है प्रधानमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए‘उज्ज्वला योजना’का शुभारंभ प्रदेश के बलिया जिले से मई, 2016 में किया था। केन्द्र सरकार द्वारा तीन साल में इन लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
Related image
लक्ष्य निर्धारित अवधि के आठ माह पूर्व पूरा कर लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुविधा, सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा‘उज्ज्वला योजना’सहित‘स्वच्छ भारत मिशन’तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार‘सबका साथ सबका विकास’के संकल्प के अनुरूप कार्य कर रही है। राज्य सरकार भी इसी नीति का अनुसरण कर प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है।