IND vs ENG 3rd Test : 192 रन पर सिमटी इंग्‍लैंड टीम, भारत को चाहिए 193 रन

By Tatkaal Khabar / 13-07-2025 04:12:14 am | 303 Views | 0 Comments
#

LONDON: India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों ने पहली इनिंग 387 रन पर ही समाप्त की. इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 192 रन पर सिमट गई है. भारत की ओर से वॉशिंग्टन सुंदर ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए. भारत को जीत के लिए इंग्लिश टीम ने 193 रन का लक्ष्य रखा है. 
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में कम स्कोर पर आउट कर दिया। वाशिंगटन सुंदर की फिरकी गेंदबाजी और मोहम्मद सिराज की शुरुआती सफलता ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच तीसरा टेस्‍ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है।
 लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके दूसरी पारी में 192 रन पर समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को अब मैच में जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। खास तौर से वाशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस कर करके रख दिया। सुंदर ने जो रूट, जेमी स्मिथ और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज ने मिलकर खूब तबाही मचाई।

इंग्लैंड की पारी समाप्त होने से पहले मेजबान टीम टी ब्रेक तक 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना चुकी थी, लेकिन इस ब्रेक बाद भारतीय गेंदबाजों ने चौतरफा हमला करते हुए इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया। वहीं टी ब्रेक तक के खेल की बात करें तो कप्तान बेन स्टोक्स 27 रन और क्रिस वोक्स आठ रन बनाकर खेल रहे थे। जो रूट (40 रन) और स्टोक्स ने खराब होती पिच पर 67 रन की साझेदारी करके भारत को निराश किया
इससे पहले तीसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए थे। जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज इंग्‍लैंड को सस्‍ते में समेटना चाहेंगे।